Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/ / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बदलाव होगा: सिब्बल
(Significant changes in IIT Entrance Exam : Sibbal)
सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले की परीक्षा में व्यापक बदलाव लाने का फैसला किया है, ताकि कोचिंग के जरिये प्रवेश पाने वाले छात्रों की जगह वास्तविक रुप से प्रतिभाशाली एवं गरीब छात्रों को दाखिला मिल सके। सरकार ने आईआईटी की वर्तमान फीस प्रवेश के समय न बढाने का फैसला किया है, पर काकोडकर समिति की सिफारिशों के आधार पर 25 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिलने पर बढी हुई फीस की बकाया राशि वसूलने का प्रस्ताव है। इसके अलावा 2013 में एक अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा शुरु की जायेगी, जिससे सभी आईआईटी ट्रिपल आईआईटी एवं आई टी समेत सभी केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं में छात्रों को प्रवेश मिल सके। इस प्रवेश परीक्षा में राज्यों के इंजीनियरिंग कालेजों को भी शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। आईआईटी को विश्व स्तरीय बनाने तथा आम आदमी की जरुरतों के लिये शोध को बढावा देने के लिये 40 हजार पीएचडी का लक्ष्य रखा गया है तथा 2020 तक 16 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का भी लक्ष्य रखा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यहां आईआईटी में व्यापक सुधार के लिये गठित काकोदकर समिति की पेश की गयी अंतिम रिपोर्ट की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि आईआईटी कौसिल ने अपनी बैठक में इन सिफारिशों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि विश्व में विज्ञान के क्षेत्र में भारत को नम्बर एक बनाने के लिये और चीन को पीछे छोडने के लिये हमने आईआईटी के 2020 तक 40 हजार पीएचडी का लक्ष्य रखा है, ताकि आईआईटी को जनता से जोडा जा सके
इसके अलावा 2013 में एक अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा शुरू की जाएगी जिससे सभी आईआईटी ट्रिपल आईआईटी एवं आईटी समेत सभी केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं में छात्रों को प्रवेश मिल सके। इस प्रवेश परीक्षा में राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।